विक्रम विवि की वार्षिक प्रणाली की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी आैर 15 अप्रैल तक चलेंगी। वार्षिक परीक्षाओं के कार्यक्रम को शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया है। जल्द ही इसे जारी किया जाएगा। सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद अब विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षाएं जल्द पूरी करवाने में जुटा है। विधानसभा चुनाव के कारण सेमेस्टर परीक्षाएं इस वर्ष एक महीने देरी से शुरू हो सकी थीं। दिसंबर-जनवरी में सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल पूरा होने के बाद अब वार्षिक प्रणाली की परीक्षाओं को लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करवाया जाएगा। कुलपति प्रो. एसएस पांडेय ने बताया वार्षिक परीक्षा 1 मार्च से शुरू करवाई जाएंगी। परीक्षा कार्यक्रम तैयार हो चुका है। 15 अप्रैल तक परीक्षाओं को पूरा करवा लिया जाएगा। इसके साथ ही मूल्यांकन भी शुरू करवाया जाएगा ताकि नया सत्र शुरू होने से पहले रिजल्ट भी तैयार हो सके।
पांच परीक्षा परिणाम आए
विक्रम विवि ने बीबीए (सीबीसीएस) प्रथम सेमेस्टर, एमएसडब्ल्यू (सीबीसीएस) एटीकेटी प्रथम सेमेस्टर, एमए (सीबीसीएस) हिंदी प्रथम सेमेस्टर, एम.फिल. कंप्यूटर साइंस द्वितीय सेमेस्टर आैर एमएससी (सीबीसीएस) जूलॉजी प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ