राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से स्वयं जुलाई 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक इस एग्जाम में शामिल होने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि होने पर 1 से 3 नवंबर के बीच उसमें संशोधन किया जा सकेगा। परीक्षा का आयोजन 7 8 14 एवं 15 दिसंबर 2024 को करवाया जाएगा।
HIGHLIGHTS
- एनटीए स्वयं जुलाई 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट।
- 31 अक्टूबर तक भरा जा सकता है फॉर्म।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से SWAYAM जुलाई सेमेस्टर परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होने के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म लिंक एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/swayam पर उपलब्ध है। आप वेबसाइट के साथ ही इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
पात्रता एवं मापदंड
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत शुरू किए गए स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। यूजी एवं सर्टिफिकेट कोर्स के लिए अभ्यर्थी का 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है वहीं पीजी कोर्स में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
महत्वपूर्ण तिथियां
- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 11 अक्टूबर 2024
- आवेदन करने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट: 31 अक्टूबर 2024
- आवेदन में करेक्शन करने की डेट्स: 1 से 3 नवंबर 2024
- परीक्षा की तिथि: 7, 8, 14 एवं 15 दिसंबर 2024
कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पहले आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और भविष्य के सन्दर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये, ओबीसी एनसीएल ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीएच वर्ग को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। कोई अभ्यर्थी अगर एक के बाद कोई कोर्स एड करेगा तो जनरल श्रेणी को 600 रुपये, ओबीसी एनसीएल ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीएच वर्ग को 400 रुपये अतिरिक्त जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि माध्यम से किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ