विक्रम विश्वविद्यालय एवं पीजी कॉलेज मंदसौर अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनकी परीक्षा पत्र(फॉर्म) भरने की तिथि आगे बढ़ गई है।
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर को दिए गए नोटिस के अनुसार दिनांक 25 अक्टूबर से 20 नवंबर के मध्य में बिना विलंब शुल्क के परीक्षा एवं नामांकन पत्र फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित की गई थी उसके पश्चात क्रमशः ₹100,₹750 एवं ₹2000 विलंब शुल्क के साथ दिनांक परीक्षा के 5 दिन पूर्व तक(12/12/18 अनुमानित) जमा करने की तिथियां घोषित की गई थी।
लेकिन पीजी कॉलेज मंदसौर में जुर्माना बकाया होने के कारण विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पीजी कॉलेज मंदसौर सहित अन्य बकाया शुल्क वाले कॉलेजों के परीक्षा फॉर्म रोक दिए गए थे। बहुत समय बाद जाकर इसका निराकरण हुआ और फिर विश्वविद्यालय द्वारा पीजी कॉलेज के प्रवेश फॉर्म की लिंक को खोल दी गई थी।लेकिन बहुत से विद्यार्थियों के फॉर्म नहीं भर पाए थे इसी प्रकार से उनके नामांकन फॉर्म भी नहीं भर पाए थे।
क्योंकि कॉलेज से अप्रूवल होने के बाद में वह विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा अप्रूवल किए जाते हैं जिसमें चार-पांच दिन का समय लगता है इसी कारण से विद्यार्थी परेशान हो रहे थे कि नहीं हुआ तो हमें भी विलंब शुल्क (late fees)के साथ में फॉर्म जमा करनाफॉर्म जमा करवाना पड़ेगा इसी प्रकार से विद्यार्थियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्रम विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन कर दिया है।पहले अंतिम तिथि 20 नवम्बर थी। अब उसे आगे बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दिया गया है जिन विद्यार्थियों का फॉर्म बाकी है तो निश्चिंत होकर दिनांक 30 नवम्बर तक बिना विलंब शुल्क के साथ जमा करवा सकते हैं उसके पश्चात विलंब शुल्क के साथ ₹100(1-3नवम्बर),₹750(4-8) ₹2000(8 के परीीक्षा के 5 दिन पूर्व) केे साथ जमाा करवा सकते विक्रम विश्वविद्यालय द्वाराा दी गई विस्तृत सूचना इस प्रकार हैंं:-
0 टिप्पणियाँ