XAT Exam: जानें परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस, पढ़ें तैयारी के बेहतरीन टिप्स

विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,मंदसौर Vikram university Ujjain information Rajiv Gandhi govt PG college mandsaur information Online information





Education संबधित सुचनाये



XAT Exam Date: 2020 से आयोजित होने वाली XAT परीक्षा में केवल चार सेक्शन ही रहेंगे। इससे पहले ये सेक्शन पांच हुआ करते थे लेकिन अगले साल के लिए निबंध लिखने के सेक्शन को एग्जाम से हटा दिया गया है। Xavier Aptitude Test इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों को देश के प्रमुख बिजनेस स्कूल के मैनेजमेंट कोर्सेस में ऐडमिशन मिलता है। इस परीक्षा का आयोजन जमशेदपुर का XLRI कराता है।



यहां हम आपको इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी दे रहे हैं क्योंकि किसी भी परीक्षा में बैठने से पहले उसके पैटर्न और सिलेबस की जानकारी जरूरी है। सिलेबस और पैटर्न के आधार पर ही एग्जाम की तैयारी की जाती है। इस तरह के मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट के सिलेबस और पैटर्न में हर साल कुछ न कुछ बदलाव आ जाता है इसलिए छात्रों को एग्जाम के सिलेबस और पैटर्न से अपडेट रहना चाहिए।


जाने एक्सैट एग्जाम का पूरा पैटर्न (XAT Exam pattern)