आयोजित होगा ऐसा कार्यक्रम जिसमें युवाओं को मिलेगा रोजगार।Employment Fair, Job Placement,

नमस्कार मित्रो आपका अपनी इस ब्लॉगिंग साइट My Clg सूचना पर आपका स्वागत है ।यहां हम Pg College Mandsaur, Vikram university Ujjain आदि के साथ शिक्षा जगत से जुड़ी सूचनाएं Time table,exam dateayojiy&form, स्कॉलर ship ki information सबके साथ शेयर करते हैं।जानकारी को स्पष्ट पढ़ने के लिए  पेज को 2,3 बार रिलोड जरूर करें।




 1.आज का विषय

नमस्कार  हम आपके  शिक्षा संबंधित सूचनाएं लेके आते रहते हैं।लेकिन कभी कुछ विशेष जानकारी भी लाते हैं।आज हम आपके लिए रोजगार से जुड़ी सूचना  लेकर आए  हैं।जो  अध्ययन करने वालो एवं  अध्ययन पूर्ण हो जाने वालो सभी के लिए उपयोगी हैं।

आज हम स्वामी विवेकानंद  करियर मार्गदर्शन योजना द्वारा आयोजित  युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु आयोजित 2 दिन के करियर मेले से संबंधित सूचना से अवगत करवाएंगे।जो जिले के अग्रणी महाविद्यालय  में आयोजित किया जाएगा।

2. आज की मुख्य सूचना

 शास. महाविद्यालय मंदसौर द्वारा दी गई सूचना इस प्रकार हैं :-

जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला 11 फरवरी 2020 को

मंदसौर । राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. सी.
एल. खिची ने बताया कि महाविद्यालय में दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का शुभारम्भ दिनांक 11
फरवरी 2020 को दोपहर 12 बजे स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माननीय श्री राजेशजी रघुवंशी द्वारा
किया जाएगा ।

प्राचार्य डॉ. खिची ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में विभिन्न शासकीय एवं
अशासकीय संस्थाओं, उद्यमियों के साथ विद्यार्थी सीधे सम्पर्क कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार
की सम्भावनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । मेले में कई संस्थान मानव संसाधन आवश्यकता हेतु
स्पॉट प्लेसमेंट भी करेंगे । स्वरोजगार स्थापना विषयक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा । विभिन्न
शासकीय योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी । इच्छुक विद्यार्थी इसके लिए पूर्व से तैयारी
कर अपने दस्तावेज या जिज्ञासायें साथ लेकर मेले में उपस्थित हो एवं जानकारी प्राप्त करें । इस मेले
में विभिन्न संस्थानों के स्टॉलों के माध्यम से नवीनतम रोजगारों की जानकारी एवं जिले में उपलब्ध
प्रशिक्षण आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं । मेले में जिले के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी,
पूर्व विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

प्राचार्य डॉ खिची ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे इस कॅरियर अवसर
मेले में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर कॅरियर से संबंधित जानकारियां प्राप्त करें ।


 3.क्यों आयोजित किया जाता हैं ये मेला



 4.कब कब होता ये कार्यक्रम

यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जो जनवरी या फरवरी महीने में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम के परिसर में आयोजित किया जाता है और प्रतिवर्ष दो दिवस के लिए आयोजित किया जाता है जिसमें 50 से अधिक शिक्षण संस्थाएं, स्वरोजगार रोजगार संस्थान , कंपनियां आदि अपने स्टॉल लगाती है जिनमें विद्यार्थियों को उनके हित के लिए रोजगार संबंधित शि,संबंधित ,भविष्य संबंधित, शासन की योजनाएं नौकरियों विषयों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रचार प्रसार माध्यम से दी जाती है।



आपको हमारा यह कार्य अच्छा लगता हैं तो इस ब्लॉग कि पोस्ट को शेयर अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए कॉमेंट अवश्य करें। आप हमसे सोशल मीडिया पर My Clg सूचना सर्च करके भी जुड़ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Rashmi ने कहा…
Choose Best Blogger Templates for your blog must read this post

https://websduniya.blogspot.com/2018/07/top-7-seo-optimized-adsense-friendly.html
Radheshyam ने कहा…
में महा विद्यालय में कोई भी कार्य क्रम हो उस में भाग लेना चाहता हू तो मुझे रोज गार में भी लेना है में अपने पूरे लगाव से पढ़ाई करूंगा /