दो दिनी कालिदास प्रसंग समारोह 6 व 7 मार्च को होंगे।

नमस्कार मित्रो आपका अपनी इस ब्लॉगिंग साइट My Clg सूचना पर आपका स्वागत है ।यहां हम Pg College Mandsaur, Vikram university Ujjain आदि के साथ शिक्षा जगत से जुड़ी सूचनाएं Time table,exam date&form, स्कॉलर ship ki information सबके साथ शेयर करते हैं।जानकारी को स्पष्ट पढ़ने के लिए 2,3 बार रिलोड जरूर करें। 




पहले दिन पशुपतिनाथ मंदिर व दूसरी दिन पीजी कॉलेज में होंगे कार्यक्रम


कालिदास संस्कृत अकादमी मप्र संस्कृति परिषद उज्जैन द्वारा 6 व 7 मार्च को दो दिनी कालिदास समारोह का आयोजन किया जाएगा। 
शुभारंभ 6 मार्च शाम 6 बजे पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में होगा। अतिथि वित्त योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, जिपं अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी, भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, संस्कृत विद्वान डॉ. रामपाल शुक्ल होंगे। अध्यक्षता विधायक यशपालसिंह सिसौदिया  करेंगे।शाम 7 बजे से भक्ति संगीत होगा। इसमें उज्जैन के आंजनेय शर्मा और उनके दल की प्रस्तुति होगी।

7 मार्च को सुबह 11 बजे पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में कालिदास साहित्य के विविध आयाम पर शोध संगोष्ठी होगी। इसमें देश के प्रख्यात विद्वान शोध-पत्रों का वाचन करेंगे। इसी दिन दोपहर 3.00 बजे दशपुर और शिवना ऐतिहासिक परिदृश्य कालिदास के संदर्भ में इस विषय पर डॉ. प्रद्युम्न भट्ट भानपुरा का व्याख्यान होगा। अध्यक्षता डॉ. मनोहरसिंह राणावत सीतामऊ करेंगे। शाम 6 बजे समापन होगा। आयोजन मां बगलामुखी शक्तिपीठ खाचरौद के अधिष्ठाता कृष्णानंद महाराज के सानिध्य में होगा।अतिथि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग होंगे। अध्यक्षता विधायक सिसौदिया करेंगे। विशेष अतिथि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल होंगे। शाम 7 बजे कुमारसंभवम् नृत्यनाटिका कत्थक शैली में समीक्षा शर्मा एवं उनके दल नई दिल्ली द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही स्थानीय कलाकारों का दल नरेंद्र त्रिवेदी, दिव्यांश वर्मा आशीष मराठा, नेहा कुरैशी, त्रिलोक उमेश गंधर्व, बालक कवि ध्रुव जैन, गौरव जोशी, हस्तीमल सांखला, चेतन व्यास,आयुषी देशमुख, सलोनी,राधिका और चंचल आदि कलाकार भी संस्कृति के विविध रंगों पर अपनी प्रस्तुति देंगे। इस महाराज के सान्निध्य में होगा दौरान सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक पर्यटक सुविधा केंद्र कैफेटेरिया में कालिदास चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।



अगर आपको हमारा यह कार्य अच्छा लगता हैं तो इस ब्लॉग कि पोस्ट को शेयर अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए कॉमेंट अवश्य करें। आप हमसे सोशल मीडिया पर My Clg सूचना सर्च करके भी जुड़ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ