नमस्कार मित्रो आपका अपनी इस ब्लॉगिंग साइट My Clg सूचना पर आपका स्वागत है ।यहां हम Pg College Mandsaur, Vikram university Ujjain आदि के साथ शिक्षा जगत से जुड़ी सूचनाएं Time table,exam date&form, स्कॉलर ship ki information सबके साथ शेयर करते हैं।जानकारी को स्पष्ट पढ़ने के लिए 2,3 बार रिलोड जरूर करें।
जैसा को हमने २ वर्ष पूर्व सूचित किया था कि आगे कुछ वर्षो में ओपन बुक परीक्षा हो सकती हैं।इसी अनुरूप में गत वर्ष भी ओपन बुक परीक्षा ही आयोजित हुई।इस वर्ष सभी कक्षाओं के लिए शासन द्वारा ओपन बुक से परीक्षा देने का निर्देश हैं।
इसी क्रम में कल की पोस्ट में हमने विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा ओपन बुक प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के संबंधित जानकारी दी थी।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा ओपन बुक परीक्षाएं आज से प्रारंभ हुई।जिसके प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के विक्रम वि वि द्वारा गत वर्ष को भांति इस वर्ष Vikramexams.com नाम का एक पोर्टल जारी किया गया था।जो ओपन बुक के बाद बंद कर दिया था।
विधार्थियों की संख्या अधिक होने उस साइट पर अधिक लोड भी बाद गया था।जिस कर वो क्रैश भी ही गई थी।तब भी हमने अपने टेलीग्राम चैनल पर सबको उन exam पेपर को भेज दिया।
आप भी जल्दी से इन्हे डाउनलोड कर लीजिए।
यहां से होंगे ओपन बुक परीक्षा के पेपर डाउनलोड
Vikram University Ujjain Ke Open book exam papers👇👇👇
एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर माह जून 2021
M.S.W. 4th Semester
1 टिप्पणियाँ