गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पीजी कॉलेज मंदसौर की रासेयो इकाई द्वारा नशामुक्ति शपथ का आयोजन

नमस्कार मित्रो आपका अपनी इस ब्लॉगिंग साइट My Clg सूचना पर आपका स्वागत है ।यहां हम Pg College Mandsaur, Vikram university Ujjain आदि के साथ शिक्षा जगत से जुड़ी सूचनाएं Time table,exam date&form, स्कॉलर ship ki information सबके साथ शेयर करते हैं।जानकारी को स्पष्ट पढ़ने के लिए 2,3 बार रिलोड जरूर करें

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पी.जी. कॉलेज मंदसौर की रासेयो इकाई द्वारा नशा मुक्ति शपथ का आयोजन

 


 




मंदसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. बी.आर. नलवाया ने बताया कि महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर 02 अक्टूबर 2022 को छात्रों की उपस्थिति में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति शपथ का आयोजन किया गया।


प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण
 

सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.आर. नलवाया एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर.के. सोहोनी ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों, रासेयो स्वयसेवकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं देश की स्वतंत्रता के लिए गांधी जी के कार्यों को याद किया।
अगले क्रम में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार संस्था प्राचार्य डॉ.बी.आर. नलवाया एवं रासेयो जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी ने उपस्थित समस्त शैक्षणिक स्टॉफ, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन की शपथ दिलाई

शपथ दिलाते प्राचार्य महोदय

 


 इस अवसर पर रासेयो स्वयंसेवकों ने इस स्वच्छता हेतु श्रमदान किया।





तत्पश्चात उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में नशा मुक्ति अभियान के आरंभ कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण की व्यवस्था की गई, जिसके लाइव प्रसारण को महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी देखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।



 

अगर आपको हमारा यह कार्य अच्छा लगता हैं तो इस ब्लॉग कि पोस्ट को शेयर अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए कॉमेंट अवश्य करें। आप हमसे सोशल मीडिया पर My Clg सूचना सर्च करके भी जुड़ सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ