आपके विश्वविद्यालय की परीक्षा पत्र सूचना

विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन सूचना राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,मंदसौर Vikram university Ujjain information Rajiv Gandhi govt PG college mandsaur information Online information









नमस्कार मित्रों बहुत समय से सभी विद्यार्थियों द्वारा पूछा जा रहा था कि हमारी परीक्षा फॉर्म कब भरे जाएंगे पूर्व में भी फाइनल के परीक्षा फॉर्म भरना प्रारंभ हुए थे तो पीजी वाले विद्यार्थी भी समझे थे कि हमारे हो रहे हैं इसी कारण से बहुत से फॉर्म भेंने के लिए बहुत दूर-दूर   के विद्यार्थी  भी परेशान हुए थे और उस समय भी  सबने बार-बार पूछा था कि क्या हमारे भी भरा रहे लेकिन हमने उस समय स्पष्ट कर दिया था जैसी की सूचना हमें विश्वविद्यालय और महाविद्यालय द्वारा प्राप्त हुई थी परीक्षा फॉर्म 6 सेम वालों की ही भर आए और लगभग सभी 6 सेम की सभी परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है कुछ विषयों की और ब है हमने पूर्व में ही सूचित किया था कि परीक्षा फॉर्म कब से भरेंगे उसमें भी अन्य कारणों के आधार पर और पूर्व में हुए परीक्षा के आधार पर तिथि का अनुमान बताया था उसके बाद में एक पोस्ट और आई थी जिसमें परीक्षा परीक्षा कब होगी वह परीक्षा फॉर्म कब तक भरे कब हो होगी इसी के साथ में आज की यह पोस्ट सभी विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान करने वाला क्योंकि पूर्व में ही कुछ दिनों से तैयारी चल रही थी और उसी के साथ में आज दिनांक 9 मई 2019 को विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि जारी कर दी गई है जिसमें विद्यार्थियों के फोन 10 मई से प्रारंभ होकर 22 मई बिना विलम्ब शुल्क और उसके पश्चात परीक्षा के 5 दिन पूर्व तक परीक्षा फॉर्म भराए जाएंगे।

इनकी तिथि पत्र की सूचना विश्वविद्यालय की साइट पर इस प्रकार दी गई हैं:-



  




ये व्हाट्सअप पर भी vairal हुआ हैं,जो स्पष्ट पड़ने में नहीं आता है वो ऐसा हैं: 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ