मन की बात महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ

 विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन

राजीव गांधी शा. स्ना. महाविद्यालय मंदसौर

नमस्कार मित्रों
 बहुत समय से आप देख रहे होंगे कि आपको कोई भी पोस्ट नहीं मिल रही वैसे आपने कई पोस्ट तो देखी होंगी। लेकिन उन पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नही हो रही इसका कारण यह था। कि HTTP औऱ https डोमेन नाम के कारण वह समस्या रही थी जिससे मैंने पोस्ट तो अपलोड कर दी थी लेकिन वह किसी को भी दिखाई नहीं दे रही थी फिर भी आपने धीरे-धीरे देखा होगा कि अब आपको वहां पर पोस्ट दिखाई दे रही है।
इसी के साथ में मेरी स्वयं का भी स्नातकोत्तर पुर्वार्द्ध संस्कृत से अध्ययन चल रहा है जिसकी परीक्षा भी चल रही है।दिनांक 4 को मेरा अंतिम प्रश्न पत्र होगा परीक्षा की और देने के कारण ही में नियमित रुप से पोस्ट नहीं कर पा रहा था इसके लिए सभी से क्षमा अब आगे निरंतर रुप से आपको जो है पोस्ट आती रहेगी।
एक विशेष निवेदन हमारी सभी पोस्ट को शेयर करने ना भूले।



धन्यवाद
पं भावेश तिवारी
राष्ट्रीय सेवा योजना
शा.महाविद्यालय मंदसौर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ