कल करेंगे युवा अपनी तर्क शक्ति का प्रदर्शन

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,मंदसौर




युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन आज 28 जनवरी की प्रातः 10 बजे से सीताराम जाजू शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय नीमच के आडिटोरियम में किया गया है। जिला युवा संसद में सहभागिता के दो माध्यम वाक इन स्क्रीनिंग व डिजिटल मोड़ विषय थे। मंदसौर जिले में जिला युवा संसद कार्यक्रम में सहभागिता हेतु 31 छात्र वाक इन स्क्रीनिंग माध्यम से व 18 छात्र डिजिटल माध्यम से सहभागिता करेंगे। जिला स्तर पर सहभागिता करने जिला नोडल संस्था में प्रतिभागियों को चयन समिति के समक्ष प्रदत्त चार विषयों में से किसी एक पर तीन मिनट अपने विचार व्यक्त कर किया गया व डिजिटल माध्यम से प्रतिभागी ने अपना 90 से 120 सेकेंड का वीडियो, प्रदत्त चार में से किसी एक विषय पर बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड कर किए हैं। डिजिटल मोड में वीडियो दिल्ली से स्टेट वार सेलेक्ट कर राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय भेजा गया था, तदुपरांत क्षेत्रीय निदेशालय से राज्यवार व जिलावार वीडियो नोडल संस्था में मेल द्वारा उपलब्ध कराकर स्क्रीनिंग उपरांत पुनः वापस बुला जिलेवार डिजिटल माध्यम से प्रतिभागियों की संख्या उपलब्ध कराई गई है। जिला युवा संसद में चार विषय निर्धारित हैं। इनमें से किसी एक विषय पर प्रतिभागी को अपनी बात ज्यूरी के समक्ष प्रस्तुत करना है। ज्यूरी द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन वक्ता को राज्य युवा संसद में सहभागिता का अवसर प्राप्त होगा। देश के सभी जिलों से होते हुए राज्य स्तर पर व राज्य स्तर से होते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 700 छात्र सहभागिता कर अवसर प्राप्त कर सकेंगे। जिला स्तरीय युवा संसद आयोजन से पहले चयनित प्रतिभागियों का एक दिवसीय गाइडेंस सह प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।  नीमच एनएसएस जिला संघटक एवं नीमच,मंदसौर युवा संसद प्रभारी दो सलूजा ने प्रतिभागियों को प्रातः 10 बजे ही कालेज के आडिटोरियम में उपस्थित हो जाने का आह्वान किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ