दो साल की PhD मान्य नहीं, सरकार ने किया मान्यता देने से इनकार

विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,मंदसौर Vikram university Ujjain information Rajiv Gandhi govt PG college mandsaur information Online information







IIM information


मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) में शुरू हुए दो वर्ष के पीएचडी पाठ्यक्रम को मान्यता देने से इनकार कर दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। निशंक ने कहा कि यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार पीएचडी पाठ्यक्रम की न्यूनतम अवधि तीन वर्ष है। उन्होंने कहा कि 6.5 सीजीपीए के साथ बीटेक के चार वर्षीय स्नातक या समकक्ष अर्हता प्राप्त छात्र आईआईएम में पीएचडी कोर्स में दाखिला लेने के पात्र हैं। वर्तमान में आईआईएम में प्रोग्राम इन मैनजमेंट (एफपीएम) का कोर्स पीएचडी के समकक्ष माना जाता है। हालांकि, आईआईएम अधिनियम के साथ ये कॉलेज पीएचडी डिग्री चाहते हैं। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ