विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,मंदसौर
Vikram university Ujjain information
Rajiv Gandhi govt PG college mandsaur information
Online information
हमारी ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है जैसा कि बहुत समय से विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न के जा रहा था हमारे परीक्षा कब होगी यह विद्यार्थी सभी विश्वविद्यालय के थे जिनमें विक्रम विश्वविद्यालय और मध्य प्रदेश भोज विश्वविद्यालय के छात्र अध्यक्ष थे जैसा कि हमने पूर्व में ही कहा था कि भोज की और सेमेस्टर की की भोज की जो है जून महीने में ही होगी और बाकी अन्य परीक्षाएं चुनाव से पहले ही हो जाए और जैसा कि हम सब जानते हैं अन्य विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर प्रथम द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल उसके बाद सिस्टम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 16 मई तक पूरी हो चुकी है लेकिन स्नातकोत्तर स्तर के कक्षा जिसके परीक्षा होने की तिथि हमने हमारी एक पोस्ट में भी है और संभावनाएं भी जताई थी परीक्षा फॉर्म कब तक भरेंगे और उसी के आधार पर उसे अनुमान के आधार पर परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय के छात्र बहुत समय से परेशान थे कि हमारी परीक्षा कब होगी आज के इस पोस्ट में उनकी समस्याओं का समाधान होगा।
इसी कड़ी में आज हम आपके लिए भोज विश्वविद्यालय का टाइम टेबल लाए हैं जो भोज विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है लेकिन वह खुल नहीं पा रही हैं।लेकिन हमें महाविद्यालय के भोज अध्ययन केंद्र द्वारा ग्रन्थालय के प्रहलाद जी टेलर के द्वारा प्राप्त हुए हैं जो विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 29 मई 2019 को जारी कर दिए गए थे इसके लिए हम समझ आती है कि हमआपको दो दिवस बात ही उपलब्ध करवा पाए।
लेकिन कुछ परिस्थिति वश हम पोस्ट नहीं कर पाए।
वैसे तो आप सभी ने गूगल पर सर्च तो किया होगा लेकिन भोज विवि की वेबसाइट खुल नहीं पा रही है ।
टाइम टेबल की इसी श्रंखला में हम आज आपके लिए भोज विश्वविद्यालय की समय सारणी लेकर आपके लिए आए हैं इस पोस्ट में लाए हैं जिसमें चित्र और पीडीएफ दोनों माध्यम से आपको उपलब्ध की जा रही है आप चाहे तो पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं या फिर चित्रों को ऊपर क्लिक करके उनका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
Pdf download करने के लिए यहां क्लिक करे।
आज का विषय
हमारी ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है जैसा कि बहुत समय से विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न के जा रहा था हमारे परीक्षा कब होगी यह विद्यार्थी सभी विश्वविद्यालय के थे जिनमें विक्रम विश्वविद्यालय और मध्य प्रदेश भोज विश्वविद्यालय के छात्र अध्यक्ष थे जैसा कि हमने पूर्व में ही कहा था कि भोज की और सेमेस्टर की की भोज की जो है जून महीने में ही होगी और बाकी अन्य परीक्षाएं चुनाव से पहले ही हो जाए और जैसा कि हम सब जानते हैं अन्य विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर प्रथम द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल उसके बाद सिस्टम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 16 मई तक पूरी हो चुकी है लेकिन स्नातकोत्तर स्तर के कक्षा जिसके परीक्षा होने की तिथि हमने हमारी एक पोस्ट में भी है और संभावनाएं भी जताई थी परीक्षा फॉर्म कब तक भरेंगे और उसी के आधार पर उसे अनुमान के आधार पर परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय के छात्र बहुत समय से परेशान थे कि हमारी परीक्षा कब होगी आज के इस पोस्ट में उनकी समस्याओं का समाधान होगा।
पहले दी गई सूचना
आपको ज्ञात होगा कि कुछ समय पूर्व हम ने सूचना दी कि भोज विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कब होगी वह सूचना हमें भोज विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं शासकीय महाविद्यालय मंदसौर के भोज अध्ययन केंद्र द्वारा एक नोटिस प्राप्त हुआ था जिसमें भोज विश्वविद्यालय परीक्षा प्रक्रिया संबंधित जानकारी दी गई थी उसमें कहा गया था कि भोज विश्वविद्यालय 11 जून से परीक्षाएं करवाने की तैयारी कर रहा उसको यहां Click Karke करके पढ़ सकते हैं।वह हमें शासकीय स्ना. महाविद्यालय मंदसौर के ग्रंथालयम् के प्रहलाद जी टेलर द्वारा प्राप्त हुआ था।
क्या है आज की सूचना
इसी कड़ी में आज हम आपके लिए भोज विश्वविद्यालय का टाइम टेबल लाए हैं जो भोज विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है लेकिन वह खुल नहीं पा रही हैं।लेकिन हमें महाविद्यालय के भोज अध्ययन केंद्र द्वारा ग्रन्थालय के प्रहलाद जी टेलर के द्वारा प्राप्त हुए हैं जो विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 29 मई 2019 को जारी कर दिए गए थे इसके लिए हम समझ आती है कि हमआपको दो दिवस बात ही उपलब्ध करवा पाए।लेकिन कुछ परिस्थिति वश हम पोस्ट नहीं कर पाए।
कब से कब तक होगी परीक्षाएं
वैसे तो इस बात के लिए विद्यार्थी हमेशा ही परेशान होते रहते हैं कि हमारी परीक्षा किसी ऐसे समय में ना हो जब हमें कोई ना कोई विशेष कार्य हो । जैसे कि घर परिवार में किसी भी व्यक्ति के शादी-ब्याह या कोई भी मांगलिक कार्य और इनके भी साथ में इनसे भी विशेष है अन्य कंप्यूटर कॉन्पिटिशन आदि की परीक्षाएं लेकिन भोज विश्वविद्यालय द्वारा जो समय सारणी जारी की गई है इस समय ले समय में इस प्रकार की परेशानी होने की संभावनाएं कम है क्योंकि यह स्नातक परीक्षाएं दिनांक 20 जून 2019 से 30 जुलाई 2019 तक होगी।
कैसे होंगे टाइम टेबल डाउनलोड
वैसे तो आप सभी ने गूगल पर सर्च तो किया होगा लेकिन भोज विवि की वेबसाइट खुल नहीं पा रही है ।
इस प्रकार लिखा हुआ आ रहा होगा। |
टाइम टेबल की इसी श्रंखला में हम आज आपके लिए भोज विश्वविद्यालय की समय सारणी लेकर आपके लिए आए हैं इस पोस्ट में लाए हैं जिसमें चित्र और पीडीएफ दोनों माध्यम से आपको उपलब्ध की जा रही है आप चाहे तो पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं या फिर चित्रों को ऊपर क्लिक करके उनका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
ये रहे आपके टाइम टेबल -:
स्नातक
Mp bhoj University B.com,B.sc 1,2,3 Year Exam Time Table
1 Year |
2 Year |
3 Year |
ये पीडीएफ फाइल Google drive me open होगी।आप उनमें उपर ↓
के चिन्ह पर या साइड के ፧ चिन्ह पर क्लिक करके नीचे डाउनलोड करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
0 टिप्पणियाँ