निःशुल्क रेमेडियल कक्षाओं हेतु आवश्यक सूचना

विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,मंदसौर Vikram university Ujjain information Rajiv Gandhi govt PG college mandsaur information Online information








राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर
दिनांक 05.10.2019

निःशुल्क रेमेडियल कक्षाओं हेतु
आवश्यक सूचना
महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक प्रथम वर्ष,
द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के समस्त नियमित विद्यार्थियों को
सूचित किया जाता है कि विश्व बैंक परियोजनान्तर्गत पढ़ाई
में कमजोर विद्यार्थियों के लिये महाविद्यालय में अक्टूबर
2019 से मार्च 2020 के बीच निःशुल्क रेमेडियल कक्षाएं
लगाई जाएगी । इच्छुक विद्यार्थी संबंधित विषय के शिक्षक
से सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते इसकी प्रमुख
जानकारी निम्न प्रकार है :
(1) स्ववित्तीय पाठ्यक्रम के विषय को छोड़कर अन्य सभी
विषय की निःशुल्क रेमेडियल कक्षाएं लगाई जाना
प्रस्तावित है।
(2) प्रत्येक विषय की रेमेडियल कक्षा हेतु अधिकतम 50
विद्यार्थियों की एक बेच होगी । अतः सीमित स्थान को
देखते हुए "पहले आओ, पहले पाओ" के अनुसार
अपना पंजीयन कराएं।
(3) अर्हतादायी परीक्षा अर्थात् पूर्व कक्षा में 50 प्रतिशत से
कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क
रेमेडियल कक्षा हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।
इच्छुक विद्यार्थी अधिक विस्तृत जानकारी हेतु प्रो.
दशरथ आर्य (प्रभारी रेमेडियल कक्षा), दर्शनशास्त्र विभाग से
समय : दोपहर. 2 से 3 बजे के बीच सम्पर्क कर सकते हैं।

  प्रो.  दशरथ आर्य
(प्रभारी =  रेमेडियल क्लासेस)

    (डॉ सीएल खींची )
       प्राचार्य


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ