इस दिन से भरे जाएंगे विक्रम विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म।जानिए पूरी जानकारी pdf or youtube video me

नमस्कार मित्रो आपका अपनी इस ब्लॉगिंग साइट My Clg सूचना पर आपका स्वागत है ।यहां हम Pg College Mandsaur, Vikram university Ujjain आदि के साथ शिक्षा जगत से जुड़ी सूचनाएं Time table,exam date&form, स्कॉलर ship ki information सबके साथ शेयर करते हैं।जानकारी को स्पष्ट पढ़ने के लिए पेज को 2,3 बार रिलोड(ऊपर से नीचे खींचे) जरूर करें।



 1.आज का विषय


मित्रों जैसा की बहुत समय से विद्यार्थियों द्वारा पूछा जा रहा था कि  परीक्षा फॉर्म भरने कबसे  शुरू होंगे।जिसके लिए हमने पहले  ही एक पोस्ट की थी।जिसमें परीक्षा फॉर्म की लिंक प्रारंभ दिनांक होने की बात कही गई थी।साथ ही सीसीई और परीक्षा की सूचना भी हमने पहले दी थी।
जिन्हे आप पिछली पोस्टों में पड़ सकते हैं।
आज हम परीक्षा फॉर्म के भरे जाने की तिथि की सूचना लेकर आपके मध्य पुनः हाजिर हैं।

 2.क्या आज की मुख्य सूचना 

आज हम परीक्षा फॉर्म के भरे जाने पर बात करेंगे।जैसा कि आप सभी जानते हैं  स्नातक स्तर पर सेमेस्टर कि प्रणाली को समाप्त करके वार्षिक प्रलानी लागू हैं।जिसकी परीक्षा उच्च शिक्षा विभाग के आकदमिक कैलेंडर के अनुसार  20 नवम्बर से 14 दिसम्बर के मध्य आयोजित की जानी थी लेकिन वो नहीं हो सकी।वह अब आगे होगी।इसी क्रम में प्रिशा फॉर्म लेट भरे जा रहे हैं।जो कल दिनांक 25 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक  भरे जाएंगे।बिना लेट फीस के ये  5 दिसम्बर तक भरे जाएंगे।
3
. कबसे कब तक  भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म

बिना विलम्ब शुल्क परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि -


"दिनांक 25 नवम्बर 2019 से 05,दिसम्बर 2019 तक"


(2) विलम्ब शुल्क रूपये 100/- के साथ परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि"

06 दिसम्बर 2019 से 07 दिसम्बर 2019 तक" ।

(3) विलम्ब शुल्क रू. 750/- के साथ परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि -

"दिनांक 06 दिसम्बर 2019 से 09. दिसम्बर 2019 तक"


(4) विशेष विलम्ब शुल्क रू. 2000/- के साथ परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि -"दिनांक 10 दिसंबर 2019 से परीक्षा प्रारंभ होने के पांच दिवस पूर्व तक"


(5) परीक्षा प्रारंभ होने के पांच दिवस पूर्व की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रतिदिवस बढ़ते क्रम में रूपये 500/- अतिरिक्तविलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा प्रारभ होने के एक दिवस पूर्व तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किये जा सकेगें।



विक्रम विवि की साइट पर दी गई सूचना इस प्रकार है:-



3
क्या ये  last date   आगे बढ़ेगी


नहीं  कब ये आगे नहीं बढ़ेगी क्योंकि इससे आगे परीक्षा प्रभावित होगी


5 कौन कौन सी कक्षाओं के लिए भरे जाएंगे फॉर्म


परीक्षाओं के आवेदन पत्र सम्बन्धित महाविद्यालय/अ

विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सत्र 2019-20 के पाठ्यक्रमों के में  
 (बी.ए./बी.कॉम/ बी.एससी./बी.एच.एससी./बी.कामआनर्स/बी.बी ए/बी सी.ए. की प्रथम तृतीय पंचम सेमेस्टर (ऐटीकेटी)/स्वध्यायी/पूर्व/एटीकेटी) की परीक्षाओं तथा बी.बी.ए ऑनर्स.बी.कॉम ऑनर्स.
 इसी प्रकार एमए./एमकॉम./एमएससी./एम.एस.डब्ल्यू./एम.सी.ए.(सीबीसीएस प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमे)
 एम.ए./एम.कॉम/एम.एससी./एम एच एस. / एम.एस डब्ल्यू/पी.जी.डी.सी. एस ए./ पी. जी. डिप्लोमा इन योगा/ बी.ए ऑनर्स/बी.कॉमऑनर्स/बीएससी.ऑनर्स/बी बी ए.आनर्स आदि) तथा (एम.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर नियमित/पूर्व/एटीकेटी एवं बी.फार्मा./एम.सी.ए.) की
प्रथम, तृतीय पंचम एवं अष्टम सेमेस्टर (नियमित/स्वाध्यायी/पूर्व / एटीकेटी) 



टाइम टेबल कब तक आएगा।

इस जानकारी के लिए आप रोज हमारी ब्लॉग पर सूचनाएं पड़ते रहिए।टाइम टेबल आपको यहां उपलब्ध हो जाएगा।




 सभीसे निवेदन कि पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा  शेयर अवश्य करें।
जिससे सभी छात्रों की सहायता हो सके।
किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए कॉमेंट अवश्य करें।
आप हमसे सोशल मीडिया पर My Clg सूचना सर्च करके भी जुड़ सकते हैं।