CCE की अंतिम सूचना

विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,मंदसौर Vikram university Ujjain information Rajiv Gandhi govt PG college mandsaur information Online information




नमस्कार विद्यार्थियों जैसा कि पूर्व हमने सूचित  किया था कि सीसीई परीक्षाएं कब तक होगी।
जो आप पिछली पोस्टों में पड़ सकते है।
आज हम बात करेंगे। सीसीई की अंतिम तिथि की
सभी विभागों ने अपने अपने समय अनुसार सीसीई जमा करवाने और  प्रस्तुतीकरण की तारीख तय की हैं।
जिनमे से   अधिकांश विभागों का  की कक्षाओं का सीसीई करी पुं हो चुका है।
जिनमें  से कुछ विद्यार्थियों ने लापरवाही बरतते हुए।अपने सीसीई कार्य को पूरा नहीं किया हैं।
उन्हीं के लिए आखरी मौका हैं।



यह सूचना हमें हिंदी विभाग द्वारा प्राप्त हुई हैं।
जो इस प्रकार हैं:-

📚🌷 सीसीई की अंतिम सूचना 🌷📚


 *एम ए हिन्दी प्रथम सेम  एवं तृतीय सेम के कुछ विद्यार्थियों द्वारा सीसीई समय सीमा में अपने विषय प्राध्यापक की कक्षा में उपस्थित होकर जमा नही किये है ।* 


 *सीसीई की सूचना अनुसार दिनांक 09-11-2019 तक प्रस्तुतिकरण नही किया है।* 



 *ऐसे सभी विद्यार्थियों जिन्होनें सीसीई प्रक्रिया में भाग नही लिया की जानकारी  प्राचार्य महोदय को दिनांक 15-11-2019 तक प्रस्तुत कर दी जावेगी* 


 *ताकि ऐसे विद्यार्थियों को  परीक्षा आवेदन फार्म भरने से रोकने की तथा सीसीई में अनुपस्थित (ABS) दर्शाने की कार्यवाही  समय सीमा में की जा सके ।* 



 *अत: जिसकाे भी सीसीई में उपस्थित होना है वे विद्यार्थी दिनांक 15-11-2019 तक कक्षा में उपस्थित होकर अपना सीसीई/प्रस्तुतिकण दे सकते है ।* 



 *इसके बाद किसी भी प्रकार का सीसीई नही होगा ।* 


 *(डॉ.जे.एल.आर्य,विभागाध्यक्ष हिन्दी )*