विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,मंदसौर
Vikram university Ujjain information
Rajiv Gandhi govt PG college mandsaur information
Online information
स्वयंसेवकों में भाषण कला विकास हेतु 1 मिनट समय सीमा का तात्कालिक भाषण भी आयोजित किया गया। जिसमें पूजा चौहान,चेष्ठा देवड़ा,नीलम चौहान,आरती व्यास,कृति व्यास,पायल पाटीदार, देवराम पाटीदार,अभय बड़ोदिया, _धीरज शिवदासिया,भावेश तिवारी_ ने अपने विचार व्यक्त किए।
_प्रो.सीएल निंगवाल_ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित गया।गतिविधि में श्रमदान के अन्तर्गत सीनियर स्वयंसेवक _उमेश मूंदड़ा एवं भावेश तिवारी_ के मार्गदर्शन में सभी स्वयंसेवकों सर में अनावश्यक कचरे को एकत्र करने के साथ में पौधों को पानी पिलाया गया।अंत में रासेयो के नारों का वाचन भी किया गया।*उभी
कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्राचार्य डॉ सीएल खींची द्वारा ऐसे कार्यों को महाविद्यालय एवं छात्रों के विकास में आवश्यक बताया।* कार्यक्रम का संचालक स्वयंसेवक धीरज शिवदासिया ने एवं आभार मिलिंद सिंह शक्तावत ने व्यक्त किया।
सूचना निर्माण:- चेतन जोशी&लोकेश व्यास फोटो:- मनीष गुर्जरराष्ट्रीय सेवा योजनाशा. महाविद्यालय,मंदसौर(मप्र)
*राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर* में *राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS)* की दोनों इकाइयों द्वारा मासिक गतिविधि के अन्तर्गत *पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला* संपन्न हुई।
जिसमें जिला संगठक प्रो.केआर सूर्यवंशी एवं प्रो.दशरथ आर्य द्वारा रासेयो की पर्यावरण,जल स्वास्थ्य, आदि का महत्व बताते हुए।
नियमित गतिवधियों के आधार पर आगामी समय में आयोजित कि जाने वाली गतिविधियों के साथ विधि(law),बैंक,ऊर्जा,स्वास्थ्य,कैरियर,इत्यादि पर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु चर्चा कि गई।इकेस्वयंसेवकों में भाषण कला विकास हेतु 1 मिनट समय सीमा का तात्कालिक भाषण भी आयोजित किया गया। जिसमें पूजा चौहान,चेष्ठा देवड़ा,नीलम चौहान,आरती व्यास,कृति व्यास,पायल पाटीदार, देवराम पाटीदार,अभय बड़ोदिया, _धीरज शिवदासिया,भावेश तिवारी_ ने अपने विचार व्यक्त किए।
_प्रो.सीएल निंगवाल_ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित गया।गतिविधि में श्रमदान के अन्तर्गत सीनियर स्वयंसेवक _उमेश मूंदड़ा एवं भावेश तिवारी_ के मार्गदर्शन में सभी स्वयंसेवकों सर में अनावश्यक कचरे को एकत्र करने के साथ में पौधों को पानी पिलाया गया।अंत में रासेयो के नारों का वाचन भी किया गया।*उभी
कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्राचार्य डॉ सीएल खींची द्वारा ऐसे कार्यों को महाविद्यालय एवं छात्रों के विकास में आवश्यक बताया।* कार्यक्रम का संचालक स्वयंसेवक धीरज शिवदासिया ने एवं आभार मिलिंद सिंह शक्तावत ने व्यक्त किया।
सूचना निर्माण:- चेतन जोशी&लोकेश व्यास फोटो:- मनीष गुर्जरराष्ट्रीय सेवा योजनाशा. महाविद्यालय,मंदसौर(मप्र)
https://mypgclg.blogspot.com/?m=1