विक्रम विवि के नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म प्रारंभ हो गए हैं।किस-किस केफॉर्म भरे जाएंगे।पूरी जानकारी के लिए क्लिक करे

विक्रम विश्वविद्यालय : 

पीजी कॉलेज मंदसौर में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन नामांकन एवं परीक्षा के लिए 25 अक्टूबर से जमा होंने प्रारम्भ हो गए हैं।

उज्जैन | विक्रम यूनिवर्सिटी में सत्र 2018-19 में प्रवेशित सभी विद्यार्थियों (यूनिवर्सिटी में संचालित सभी परीक्षाएं) के लिए ऑनलाइन नामांकन फॉर्म प्रस्तुत करने की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। विद्यार्थी कॉलेज अथवा अध्ययनशाला से उनका ऑनलाइन नामांकन फॉर्म अनुमोदित होने के बाद संबंधित परीक्षा का फॉर्म प्रस्तुत कर सकेंगे।
 प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी प्रवेश के समय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए एडमिशन एप्लीकेशन आईडी आैर जन्म दिनांक को प्रविष्ट करने पर ही ऑनलाइन नामांकन आवेदन कर सकेंगे। जो ऑनलाइन जमा कर महाविद्यालय में एप्रुवल करवाना होगा।



स्नातकोत्तर 1 वर्ष के बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन नामांकन फॉर्म;-
 25 अक्तू्म्बर से 30 नवम्बर तक, 

100 ₹ विलंब शुल्क के साथ:-
1 दिसंबर से परीक्षा के  5 दिन पूर्व तक 



स्नातक 1 वर्ष के बिना विलम्ब शुल्क:-
25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक 

सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ:-
 1 जनवरी से परीक्षा के 5 दिन पूर्व तक



विस्तार से  जानकारी और विक्रम विश्वविद्यालय का की सूचना 🔜 पिछली पोस्ट पर हैं जिसपर जाने के लिए 🔜 निशान पर क्लिक करें
या यहाँ क्लिक करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ