विक्रम विवि ने भेजा रिमांइडर, परीक्षा कक्ष व बाहरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी वाई-फाई से जोड़ें

पीजी कॉलेज मंदसौर में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि

विक्रम विवि ने भेजा रिमांइडर, परीक्षा कक्ष व बाहरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी वाई-फाई से जोड़ें

विक्रम विवि परिक्षेत्र के कॉलेजों में विवि प्रबंधन सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ उन्हें वाई-फाई से जोेड़ने के लिए...

 

Oct 19, 2018, 05:01 AM IST
विक्रम विवि परिक्षेत्र के कॉलेजों में विवि प्रबंधन सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ उन्हें वाई-फाई से जोेड़ने के लिए बार-बार कदम उठा रहा है। पहले तीन बार पत्र भेजने के बाद भी कई कॉलेजों ने ऐसा नहीं किया। ऐसे में बुधवार को विवि प्रबंधन के एक अधिकारी की ओर से सभी कॉलेजों एवं डिपार्टमेंट प्रमुखों के लिए स्मरण पत्र जारी कर पुन: उक्त कार्रवाई करने को कहा गया। यह भी बताया कि कॉलेजों द्वारा अब तक ऐसा नहीं किया गया है। जिले की स्थिति जानने के लिए जब लीड बीएसएन कॉलेज की आईटी सेक्शन के नोडल अधिकारी डॉ. अरुण बोड़ाने से चर्चा की तो उन्होंने बताया विवि द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देश को फालो करके हमारी संस्था में पहले ही परीक्षा कक्षाें से लेकर बाहर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को वाईफाई से कनेक्ट कर दिया गया है। जिले के कई कॉलेजों में अभी सीसीटीवी कैमरे की सुविधा नहीं है, और कहीं पर है भी। इसके लिए पूरे जिले की स्पष्ट स्थिति के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। अग्रणी कॉलेज से पूर्व में ही अधीनस्थ कॉलेजों को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया था कि विवि के उक्त निर्देश का पालन करके प्रतिवेदन भेजें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ