प्रवेश एवं छात्रवत्ति फॉर्म सूचना

पीजी कॉलेज मंदसौर में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जैसा कि आप सब जानते हैं हमारा कॉलेज चुनाव का मुख्य नियंत्रण केन्द्र रहता,यहाँ evm, vvpat मशीने एवं चुनाव सामग्री आदि रखी हैं।साथ ही चुनावी ट्रेनिंग आदि कार्य भी वही होता  हैं।इसीलिए चुनाव आयोग द्वारा उसे अधिकृत किया जा चुका हैं।
साथ ही पं अटलबिहारी बाजपेयी अध्ययन परिसर को पटवारी ट्रेंनिग के लिए इस स्तर के प्रारंभ से ही अधिकृत किया जा चुका हैं।
वर्तमान में  प्रधानमंत्री मोदी जी की सभा सामने कॉलेज ग्राउण्ड में ही हैं।

इसलिए श्री कोल्ड से जैन महाविद्यालय तक का मार्ग भी सील किया जा चुका है। वहाँ भी वाहनों की आवाजाही बन्द हैं।

कार्यालय आदि मुख्य परिसर में केवल चुनाव आयोग और महाविद्यालय स्टाफ को जाने की अनुमति हैं।
इसलिए प्रवेश/छात्रवत्ति संबंधित कार्य के लिये डे-केयर में होंगे। लेकिन आज सभा की भीड़ के कारण आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता हैं।और कल से पूरा कॉलेज सील कर दिया जाएगा।जो 30 या 11 बाद खुलेगा।
अतः आना या ना आना  विद्यार्थियों के ऊपर हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ