विक्रम विवि एवं पीजी कॉलेज मन्दसौर में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि
विवि द्वारा 1&2 की परीक्षा Form भरने की तिथि घोषित कर दी हैं।
बहुत समय से प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी प्रश्न पूछ रहे थे की तिथि वर्ष के परीक्षा फॉर्म कब से भरेंगे हमने सुचना पहले से अपलोड कर दी है लेकिन आपने नहीं देखी होगी।वार्षिक प्रणाली के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित की गई हैं।
बिना विलंब शुल्क के एक से 31 जनवरी तक फोन में भरे जाएंगे इसी के साथ में ₹100 लेट फीस के साथ 1 फरवरी से 12 फरवरी तक भरे जाएंगे इसी के साथ में आगे विलंब छोरी को बढ़ता जाएगा जो ₹2000 लेट फ्री जो के साथ परीक्षा के 5 दिन पूर्व तक भरे जाएंगे।।
जो इस प्रकार :_____÷÷×÷÷÷÷×-------
0 टिप्पणियाँ