Pg College Mandsaur all scholarship official information

नमस्कार मित्रो आपका अपनी इस ब्लॉगिंग साइट My Clg सूचना पर आपका स्वागत है ।यहां हम Pg College Mandsaur, Vikram university Ujjain आदि के साथ शिक्षा जगत से जुड़ी सूचनाएं Time table,exam date&form, स्कॉलर ship ki information सबके साथ शेयर करते हैं।जानकारी को स्पष्ट पढ़ने के लिए 2,3 बार रिलोड जरूर करें। 



राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के सूचना पटल पर कार्यालय द्वारा छात्रवृत्ति संबंधित  एक आवश्यक सूचना दिनांक 25.08.2020 को चस्पा को गई हैं।

जो इस प्रकार हैं:-

फोटो पर स्पर्श करें।




राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत समस्त अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति   विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि  उनके पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के  जिन्होंने पूर्व में आवेदन ऑनलाइन किया हैं वे अपना आवेदन  दिनांक 25.08.2020 को सांय 5 बजे तक महाविद्यालय में जमा करे । समय से आवेदन जमा नही पर सारी जिम्मेदारी छात्र को स्वांबकी रहेगी।



 मन्दसौर (म.प्र.)

शास. स्नातकोत्तर महावि..

E-mail-hegpgcman@mp.gov.in

Ph /Fax (07422) 256291



com

आवश्यक



(डॉ.सी.एल.खिची) प्राचार्य


इस प्रकार आयोजित होगी प्रतियोगिता



तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में  प्रतियोगिता के समय की किसी बॉक्स में चिट्ठी पर कुछ विषय लिखकर रखे होंगे।उनसे कोई चिट्ठी प्रतियोगी को उठाना होगा। उसमें जो विषय दिया गया होगा। उसको सोचने के लिए 5 मिनट का समय दिया जायेगा।उसके बाद प्रतिभागी को उस विषय पर 5 मिनट में अपने विचार प्रस्तुत करने होंगे।5 मिनट से अधिक बोलने पर अंक काटे जायेंगे।

ये होता इस प्रतियोगिता का लाभ



अगर आपको हमारा यह कार्य अच्छा लगता हैं तो इस ब्लॉग कि पोस्ट को शेयर अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए कॉमेंट अवश्य करें। आप हमसे सोशल मीडिया पर My Clg सूचना सर्च करके भी जुड़ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ